सेल्फी का शौक पड़ा महंगा, ब्यास नदी के उफान में बहा हरियाणा का युवक

7/17/2019 2:59:43 PM

मनाली/रेवाड़ी(ब्यूरो): ब्यास नदी के किनारे दोस्तों संग मौज-मस्ती करना एक पर्यटक को उस समय महंगा पड़ गया, जब वह पत्थर से फिसल कर ब्यास नदी में जा गिरा। हालांकि स्थानीय लोगों व मनाली पुलिस के सहयोग से सैलानी को रैस्क्यू कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पर्यटक युवक हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है।

पत्थर पर बैठकर खिंचवा रहा था फोटो
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से अपने दोस्तों संग मनाली घूमने आया पर्यटक ललित यादव (25) मंगलवार शाम वन विहार में घूम रहा था। इस दौरान वह ब्यास नदी के किनारे जा पहुंचा और वहां एक पत्थर पर बैठकर फोटो खिंचवाने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह ब्यास नदी में जा गिरा। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जब युवक को नदी में बहता देखा तो उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश शुरू कर दी।

पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने किया रैस्क्यू
इसी बीच पुलिस को भी घटना की सूचना मिली और वह दमकल विभाग के कर्मियों के साथ युवक को बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस जवानों व दमकल विभाग के कर्मियों ने उक्त पर्यटक को रैस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला।
 

Shivam