शैलजा ने की खट्टर सरकार को बर्खास्त करने की मांग

9/5/2017 10:42:56 AM

अम्बाला छावनी (कमलप्रीत):राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने खट्टर सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। शैलजा ने सरकार पर डेरा मामले को ठीक से हैंडल न करने के आरोप लगाए। पंचकूला हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार मानते हुए शैलजा ने पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों को मुआवजा देना या न देना ये सरकार का मामला है। 

अम्बाला छावनी में अपने निवास पर पत्रकारों से हुई बातचीत में शैलजा ने कहा कि 3 साल में केंद्र सरकार ने 3 बार मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल करके बता दिया है कि इस सरकार में कोई भी टैलेंट नहीं है। हाल ही में बनाए गए 4 मंत्रियों में से 3 अफसर हैं जो बाहर से लिए गए। ये बेहद निराशाजनक है। शैलजा ने निर्मला सीतारमण को देश की रक्षा मंत्री बनाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद है कि अब सेना में महिलाओं को सम्मान मिलते हुए बराबरी के अवसर मिलेंगे। शैलजा ने कहा कि सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन का रास्ता अब साफ कर देना चाहिए। पूरे प्रकरण की जांच हाइकोर्ट के जज द्वारा करवाई जानी चाहिए। ये तानाशाहों की सरकार है।