संजय अरोड़ा की माता के निधन पर शोक जताने सिरसा स्थित उनके घर पहुंचीं सैलजा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 08:50 PM (IST)

सिरसा(संजय अरोड़ा): पंजाब केसरी के हिसार जोन प्रभारी संजय अरोड़ा की माता इंदिरा अरोड़ा का बीते दिनों निधन हो गया था। बुधवार को कुमारी सैलजा शोक जताने के लिए संजय अरोड़ा के निवास पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने इंदिरा अरोड़ा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सही मायने में एक मां ही अपने बच्चों को सांसारिक व व्यावहारिक ज्ञान देने के साथ साथ संस्कारवान बनाती है। बिना मां के हर वो आंगन भी सूना रहता है, भले ही मां द्वारा दी गई शिक्षा पाने के बाद व्यक्ति जिस भी बड़े ओहदे पर पहुंच जाए, लेकिन उसे मां की कमी अखरती ही रहती है।
उन्होंने कहा कि इंदिरा अरोड़ा ने भी अपने बच्चों को संस्कारवान बनाया और आज उन्हीं के आशीर्वाद के कारण सभी अच्छे मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि एक संपूर्ण परिवार के मायने वर्तमान में लोगों ने कुछ और निकाल लिए हैं, जबकि संपूर्ण परिवार की असली परिभाषा यही है कि मां-बाप अपने बच्चों के साथ हैं। इनमें से किसी भी एक की कमी पूरे परिवार में एक खालीपन का अहसास करवाती है। इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, लादूराम पूनियां, सतपाल मेहता, प्रो. आर.सी. लिंबा, गोपीराम चाडीवाल, राजेश चाडीवाल, विनित कंबोज, बलविंद्र नेहरा सहित पार्टी के अनेक लोग मौजदू थे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)