हिमानी हत्याकांड पर सैलजा ने महिलाओं को दी ये सलाह, कहा: मैं चाहती हूं...
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:50 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : सिरसा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खामियां मानते हुए भाजपा का बड़ा रोल को बताया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस की हार का कारण अपना ही घर रहा है। ऐसे में हाइकमान को हरियाणा में अपनी पार्टी को ठीक करना पड़ेगा। वहींं शैलजा ने बिना नाम लिये अपनी ही पार्टी के कई नेताओं पर भी सवाल उठाये हैं।
दरअसल सांसद कुमारी शैलजा चरखी दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के निवास पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करते हुए मीडिया से बातचीत की।
संगठन की वजह तीसरी बार बनाई सरकार- सैलजा
सांसद शैलजा ने विधानसभा में कांग्रेस की हार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी खामियों के कारण हारी है, जो भी कारण रहे हैं लेकिन इसका खामियाजा जनता क्यों भुगते। वहीं कांग्रेस का हरियाणा में संगठन नहीं बनने को लेकर शैलजा का दर्द सामने आया। कहा कि पार्टी में खमियों के कारण प्रदेश का कई सालों से संगठन ही नहीं बन रहा है। वहीं भाजपा का संगठन है तो वह तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही।
किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा- सांसद
शैलजा ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि पहले भाजपा अपने गिरेबान में झाकना चाहिए। भाजपा में ही परिवारवाद भरा हुआ है, इसलिए भाजपा सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। सैलजा ने कहा कि भाजपा सिर्फ कहने की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन अपने 10 साल के कार्यकाल में धरातल पर सिर्फ दिखावा किया है।
महिलाओं की दी सतर्क रहने की सलाह
वहीं हिमानी हत्याकांड पर सांसद ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ श्लोगन तक सीमित है, सरकार का अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है। दोषियों को ऐसा सजा मिले कि ऐसी घिनौना काम करने वाले कांप उठे। सैलजा ने कहा कि मैं महिल होने के नाते एक सलाह देना चाहती हूं कि महिलाओं को भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)