ऐलनाबाद उपचुनाव नहीं होना चाहिए था: सैलजा, कहा- भारी मतों से जीतेगा कांग्रेस प्रत्याशी

9/28/2021 6:45:36 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा का कहना है कि ऐलनाबाद में उपचुनाव नहीं होना चाहिए था, वहां की जनता ने प्रतिनिधि चुन लिया था, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं सैलजा ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जबरदस्त जीत होगी और पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव क्यों हो रहा है? यह उपचुनाव होना ही नहीं चाहिए था, क्योंकि वहां की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया, अब देखना होगा कि उनकी तरफ से कौन उतरता है।

सैलजा ने कहा कि अब बीजेपी को उसकी असलियत दिखाने का भी मौका जनता के हाथ लगा है। बीजेपी ने जनता से धोखा किया, काले कानून बनाए, अब जनता इसका हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी और उसे जिताएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam