गर्भपात वाली किट ऑनलाइन बेचने वाले गिरफ्तार, बिहार का केमिस्ट व कोरियर कर्मी दबोचा

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:01 PM (IST)

जींद: जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने ऑनलाइन एमपीटी किट भेजने वाले बिहार के केमिस्ट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने 450 रुपये में किट को कोरियर के माध्यम से भेजा था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। ऑनलाइन एमटीपी किट बेचना गैरकानूनी है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इसे अभियान की तरह लेकर कई जगह से खुद एमटीपी किट ऑनलाइन मंगवाई थी। अब विभाग की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 


नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. पालेराम ने 27 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत बताया था कि गत 18 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम को ऑनलाइन एमटीपी किट बिक्री के बारे में जानकारी मिली थी। इसमें यूनिक मार्केट डॉट इन वेबसाइट से बिना किसी डॉक्टर के परामर्श के किसी भी व्यक्ति को गर्भपात की दवाइयां गैर कानूनी ढंग से भेजी जा रही हैं। इस पर सिविल सर्जन द्वारा एक रेडिंग टीम का गठन किया गया था। इस टीम द्वारा वेबसाइट से एमटीपी किट का ऑर्डर किया। इसकी ऑनलाइन पेमेंट भी की गई। 


एमटीपी किट का ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद इसे ट्रैक करते हुए पाया गया कि भागलपुर बिहार से सप्लाई की जा रही है। इसके बाद ऑर्डर की डिलीवरी पॉलीक्लीनिक सेक्टर आठ में कोरियर कंपनी द्वारा की गई। टीम ने पैकेट खोला तो इसमें गर्भ गिराने वाली गोलियां थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गैर कानूनी तरीके से भेजी गई एमटीपी किट को कब्जे में लिया। गैर कानूनी ढंग से यह किट बेचने वाली फर्म के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। 


 

 
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static