कोरोना से जंगः  एक साथ नये 45 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे, देर रात तक रिपोर्ट आने की उम्मीद

4/3/2020 10:37:41 AM

पलवल (गुरुदत्ता)- पलवल में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद और नये 45 सैम्पल टेस्ट के लिए पीजीआई रोहतक भेजे गये हैं | जिससे एक ही दिन में 45 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल भेजने वाले जिलों में पलवल प्रदेश में पहले स्थान पर आ गया है |  वीरवार देर  रात सरकारी एम्बुलेंस से भेजे गये सैम्पल की आज देर रात तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है | 

निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने  लौटे विदेशियों सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने पलवल जिले को विश्व व्यापी महामारी कोरोना कोविड 19 की आग में झोंकने  का काम किया है | पलवल जिले में संदिग्धों की संख्या लगभग पांच सौ के पार पहुँच चुकी है | दस बंगलादेशियों सहित 55 लोगों का जिला अस्पताल के आइसोलेशन में इलाज के लिए रखा  जा रहा है |  162 लोगों को मित्रोल गाँव स्थित एनजीएफ कालेज में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है | ये सभी एक ही समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं और ये सभी लोग किसी ने किसी तरह से उन लोगों के  सीधे सम्पर्क में आये हैं जो निजामुद्दीन मरकज में भाग लेकर धर्म प्रचार के लिए पलवल के हथीन थाना क्षेत्र के दर्जनों गाँवों  में गये थे | 

ऐसे दौ से अधिक परिवारों के लोगों को उनके घरों में ही क्वारेंटाईन में रखा गया है | इस समय पलवल में पांच सौ से अधिक लोग स्वाथ्य विभाग एवं जिला प्रशाशन के राडार पर हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखा जा सकता है | इसके लिए चार बफर जोन बनाकर निगरानी की जा रही है | 

यात्रा वीजा पर धर्म प्रचार करने पहुंचे विदेशियों सहित बाहरी लोगों की जानकारी प्रशाशन  नही देने पर गत रोज जिला उपायुक्त ने पांच गाँवों के सरपंचों को सस्पेंड कर दिया था  | उसके बाद गाँव के लोगों ने बाहरी लोगों के कपड़े आदि सामान से भरे बैग जिला प्रशाशन को सोंप दिए जिन्हें  जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के सामने रखवा दिया जहां ये लोग भर्ती किये गये हैं |

Isha