''ड्रोन पर बैठाकर पाकिस्तान भेजो'', तृणमुल सांसद के बयान पर भड़के ओपी धनखड़

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 08:30 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने जमकर निशाना साधा है। धनखड़ ने कहा कि उनको ड्रोन पर बिठाकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए क्योंकि बाकी सब ने तो भारतीय सेना का पराक्रम देख लिया है। मीडिया के माध्यम से भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पूरी दुनिया देख चुकी है। ऐसे जो लोग बच गए हैं, जिनके मन में संदेह है उनके लिए विशेष इंतजाम करना चाहिए। धनखड़ बहादुरगढ़ में भाजपा की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। 

कांग्रेस द्वारा लोकसभा का विशेष स्तर बुलाने के सवाल पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर आवश्यक जानकारियां देश की जनता और सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। उनका कहना है कि युद्ध के समय सारा देश एकजुट था। अब भी उसी तरह का व्यवहार करने की आवश्यकता है। धनखड़ का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है खत्म नहीं, ऐसे समय पर लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग बिल्कुल निरर्थक है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static