'चैप्टर मूनलाइट' कार्यक्रम में 32 हाउसिंग सोसायटी के 165 सीनियर सिटीजनों ने लिया भाग

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 06:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी ) : चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट के आपसी मिलन का आयोजन सेक्टर 50 बी के कम्युनिटी सेंटर में किया गया जिसमे सेक्टर 46-51 की 32 हाउसिंग सोसायटियों के 165 सीनियर सिटीज़नों ने भाग लिया। प्रोग्राम का अगाज राष्ट्रीय गान से किया गया जिसके बाद सेक्रेटरी अशोक गोयल ने मेंबरों, अतिथियों, एवं प्रायोजकों का स्वागत किया। 

तंबोला  को आयोजकों ने और अधिक आकर्षित बनाया। दिसंबर  माह  में जन्म लेने वाले 14 सदस्यों का जन्मदिन एवं एक युगल की शादी की सालगिरह नाच गाने के साथ केक काटकर एवं उपहार देकर मनाई गई। चैप्टर मूनलाइट के न्यूजलेटर के दिसंबर माह के संस्करण को  प्रोग्राम में जारी किया गया। सर्वश्रेष्ठ संदेश अवार्ड एवं समय पर आने वाले मेंबरों का लक्की ड्रा प्रोग्राम के विशेष आकर्षण थे। प्रोग्राम के सहप्रयोजक डी सी बी बैंक के प्रीतिनिधि गौरव खन्ना ने अपने बैंक की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया और मेंबरों को बैंकिंग संबंधी बहुमूल्य जानकारी दी। प्रोग्राम के सहप्रयोज़क Clear Hear India के विशेषज्ञों ने सीनियर सिटीज़नों की सुनने की समस्या का जाँच करने के लिए कैम्प भी लगाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया। जिसमें उन्होंने सदस्यों के साथ मिलकर अपने मनमोहक गीतों से सभी का मनोरंजन किया। ढोल की थाप पर सदस्यों ने भरपूर डांस किया। जिसमे सदस्य भंगडे की ताल पर दिल खोलकर नाचे। अंत में सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। चैप्टर के मनोरंजन से भरपूर आपसी मिलन की सभी ने बहुत सराहना की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static