Improvement Exam: पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई सीनियर सेकेंडरी अंक सुधार परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 11:39 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को सीनियर सेकेंडरी अंक सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा प्रदेशभर के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक और नकल रहित आयोजित हुई। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकल का मामला दर्ज नहीं हुआ। वीरवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च 1990 से मार्च 2024 तक सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अधिकतम दो विषयों में अंक सुधार का विशेष अवसर दिया है। बुधवार से यह परीक्षाएं आरंभ की गई हैं और 31 जनवरी तक चलेंगी। जिले में बोर्ड परिसर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण उड़नदस्तों द्वारा किया गया जहां परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित मिली। हिंदी विषय की परीक्षा में 1519 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए 969 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
 

परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से सायं पांच बजे तक किया गया। परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित करवाई गई। जांच के दौरान परीक्षार्थियों से इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, कैलकुलेटर और स्मार्ट घड़ी परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा ली गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static