होडल थाने पर गंभीर आरोप, शिकायत देने वालों ने कहा- पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाए बाहर किया

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 02:38 PM (IST)

होडल (हरिओम भारद्वाज) : थाना होडल में पुलिस पर आरोप है कि शिकायत देने पहुंचे लोगों को थाना प्रभारी द्वारा थाने से बाहर निकाल दिया गया और आरोपियों को कुर्सियों पर बैठाकर चाय पिलाई गई। बीमा कंपनी ने बच्चों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेकर भविष्य के सपने दिखाने के बाद परिजनों के साथ ठगी करने का मामला है। लेकिन पुलिस ने लोगों की शिकायत नहीं ली। वहीं परिजनों ने थाना के बाहर पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट किया।

मामले की जानकारी देते हुए निजी स्कूल एचजीएम स्कूल के प्रधानाचार्य करतार सिंह ने शिकायत में बताया कि 13 फरवरी को रिलायंस निपुण ग्रुप की तरफ से शहर के कई स्कूलों में सामान्य ज्ञान का टेस्ट कराया गया। जिसमें काफी छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान छात्रों के अभिभावकों के मोबाईल नम्बर भी दर्ज करा लिए गए। 

PunjabKesari

उन्होनें बताया कि 15 फरवरी को कम्पनी द्वारा अभिभावकों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि आपके बच्चे का नाम मैरिट सूची में आया है, जिसके लिए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा गुलशन ढाबे का स्थान तय किया गया। जहां उक्त कर्मचारियेां ने बच्चों के अभिभावकों से पैसे लेने शुरु कर दिए।

वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी पत्नी से हैल्थ इंश्योरेंस के नाम पर 5 हजार नगद तथा 53 हजार रुपए का चैक लिया गया और बताया कि उक्त राशि में साढे 4 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि जब इसकी शिकायत पुलिस में करने गए तो पुलिस द्वारा उन्हें ही दोषी बताकर थाने से बाहर कर दिया। परिजनों कहा है कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिस के खिफाफ कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static