नशे में धुत हरियाणा प्रदेश की ‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग’

7/7/2019 3:24:43 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा प्रदेश की पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के दावे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन पुलिस के कुछ अधिकारी ऐसे है जो खाकी को दागदार करने से बाज नहीं आते और उन्हें ही आम जनता से सेवा, सुरक्षा और सहयोग की जरुरत पड़ जाती है। ताजा मामला सिरसा से है जहां पुलिस अधिकारी एएसआई सत्यवान की ड्यूटी बाइक राइडर के तौर रहती है लेकिन अधिकारी साहब ड्यूटी के दौरान ही नशे में झुमते हुए नजर आए। जिसका वीडियो पास में खड़े व्यक्ति ने बना लिया उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



जिसके बाद मामला पुलिस अधिकारी से जुड़ा होने के कारण था सिरसा के एसएसपी अरुण नेहरा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत शराबी पुलिसकर्मी का मेडिकल करवाते हुए उसे सस्पेंड किया है। वहीं प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है कि पुलिस के जवान को नशे से दूर और नशे के खात्मे के लिए निर्देश दिए जाते है लेकिन जब ऐसे अधिकारी ही शराब के नशे में मदहोश होकर सड़कों पर लुढ़कते रहेंगे तो जाहिर जनता की रखवाली तो राम भरोसे ही होगी है।

 

Edited By

Naveen Dalal