पुलिस ने बिजली तार चोरी मामले में 7 आरोपियों को किया काबू

3/20/2017 4:18:02 PM

रेवाड़ी(वधवा):जिले के गांव जाटूसाना व किशनगढ़ बालावास के बीच 16 मार्च को बिजली की तार चोरी हो गए थे। जिसे लेकर कम्पनी एल.एन.टी. व आर.वी.एन.एल. के कोसली स्थित कार्यालय के अधिकारी सुभाष होड़पो व आर.डी. सिंह ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। रेलवे सुरक्षा बल भिवानी-चरखी दादरी के निरीक्षक एस.के. स्वामी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के दल ने गश्त करते समय जाटूसाना व किशनगढ़ बालावास के बीच बिजली की गाड़ियों में बिछाई गई बिजली की तारों को लेकर फरार होते देखा था। दल ने उनका पीछा किया। जाटूसाना की ढ़ाणी के पास चोरों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर उसमें से 60 किलो तांबे का तार बरामद की। 

टीम ने कार के मालिक चरखी दादरी जिले के मंदौला गांव के श्रीभगवान से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार उसका बेटा मोहित चलाता है। पुलिस ने जब मोहित से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया तथा अपने साथियों रामनगर गांव के मुकेश, विक्रम उर्फ कालू, अजय, जींद जिले के गतौली निवासी धर्मेन्द्र को भी मामले में शामिल बताया। उसने यह भी बताया कि उन्होंने चोरी किया गया तांबे का तार चरखी दादरी के नरेश कुमार को बेचते हैं। पुलिस ने नरेश कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तार चरखी दादरी के ही धर्मपाल को बेचता है। पुलिस ने मामले में शामिल सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को भिवानी अदालत में पेश किया। पुलिस टीम में अपराध शाखा के नवीन कुमार, बलराम, शैलेन्द्र, रघुवीर सिंह, श्रीनिवास, धर्मेंद्र, हरि सिंह व नफे सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।