Panchkula: कार में एक साथ मिली 7 लाशें, एक ही परिवार के लोगों ने दी जान...बागेश्वर धाम आई थी पूरी Family

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:06 AM (IST)

पंचकूला (उमंग):  पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने पंचकूला में आत्महत्या कर ली। सभी सातों लोगों का शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में मिले।

PunjabKesari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह देहरादून के एक परिवार के भारी कर्ज में होने के कारण और तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला है। सूत्रों की माने तो देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया। मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं।पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

PunjabKesari
सोमवार रात करीब 11:00 बजे पुलिस को डायल 112 पर फोन आया कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग बैठे हैं और बुरी तरह से तड़प रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस ईआरवी मौके पर पहुंची तो गाडी में छह लोग बैठे थे। उनकी हालत खराब थी। उनको तुरंत सेक्टर-26 स्थित ओजस अस्पताल में ले जाया गया। कुछ ही देर बार घर के बाहर एक और व्यक्ति तड़पते हुए निकला। पुलिस टीम उसे उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल ले गई। लेकिन सभी की जान चली गई। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया।

PunjabKesari

सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया।पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए एकत्रित किए।


 

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static