हरियाणा के सात मुन्ना भाई मध्य प्रदेश में गिरफ्तार, इस टेक्निक से कर रहे थे पेपर

10/2/2018 11:52:38 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): मध्यप्रदेश में लिपिक की परीक्षा में किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए हरियाणा के सात मुन्नाभाईयों को गिरफ्तार किया है, जो पैसों के लिए किसी दूसरे के स्थान पर पैपर दे रहे थे। ये सभी आरोपी दो-दो लाख रुपये में परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर छात्रों को अपने जाल में फसाते थे। जानकारी के अनुसार जबलपुर के TFRI में लिपिक की परीक्षा के लिए पेपर चल रहा था, लेकिन परीक्षा केंद्र में कुछ शक हुआ तो पुलिस को बुलाया गया और चैकिंग की गई तो हरियाणा से आए हुए सात मुन्नाभाईय़ों की पोल खुल गई।  




जानकारी के मुताबिक इन मुन्ना भाईयों ने तकनीक के सहारे परीक्षा पास करवाने का जिम्मा ले रखा था. यहां पर उन्होने अपनी छाती पर बेल्ट बांध रखा था जिसमें मोबाइल और आधुनिक डिवाइस लगी हुई थी। जब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि लिपिक की परीक्षा पास करवाने के लिए उन्होने दो-दो लाख रुपये लिये थे. मोबाइल फोन और डिवाइस के जरिये वो परीक्षा दे रहे थे. सभी सातों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।
 

Deepak Paul