कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने गांवों में पहुंची कई विभागीय टीमें

2/9/2020 10:07:50 AM

रेवाड़ी: डी.सी. यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत राज विभाग की टीमों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान टीमों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए गए। कोरोना वायरस से सर्दी-जुकाम, खांसी, नाक का लगातार बहना, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिससे ये पुष्टि होती है कि यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति को फैल सकता है। 

किसी भी व्यक्ति को खांसी-जुकाम व बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन डाक्टर से जरूर तुरंत सलाह लें। सभी दिन में बार-बार साबुन या गुनगुने पानी से हाथ और मुंह अवश्य धोएं। खांसी व जुकाम आदि होने पर अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं और लोगों से हाथ न मिलाएं।  जहां तक सम्भव हो, अपने हाथ से नाक, आंख को न छुएं। खांसतें व छींकते समय अपने मुंह पर हाथ रखें या रूमाल का प्रयोग करें।

Isha