हरियाणा सरकार ने सिलाई प्रशिक्षण के वजीफे में की 500 रुपए की वृद्घि

6/8/2017 10:08:04 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्गों की विधवाओं और निराश्रित महिलाओं या लड़कियों को सिलाई प्रशिक्षण के लिए दिए जाने वाले मासिक वजीफे में 500 रुपए की वृद्घि करने की घोषणा की है। यह वृद्घि 16 मई, 2017 से प्रभावी होगी। अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।  

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान कच्चे माल की खरीद के लिए प्रत्येक पात्र प्रशिक्षु को अब 150 रुपए की बजाय 300 रुपए प्रति मास भी दिए जाएंगे। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक लाभानुभोगी को संबंधित पटवारी या सरपंच या नगर पार्षद द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।