लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, 4 काबू

2/11/2017 12:52:23 PM

पानीपत/समालखा(राकेश/अजय):स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और समालखा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच करने के आरोप में अस्पताल के कर्मचारी सहित 4 लोगों को काबू किया गया। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोनीपत व पानीपत के स्वास्थ्य अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि समालखा पुराना थाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच की जाती है। शुक्रवार को सूचना के आधार पर चिकित्सकों की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर समालखा स्थित आकाश अस्पताल में भेजा और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच करवाने की बात कही। 

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पहले तो आरोपी गर्भवती महिला को लेकर शहर भर के चक्कर काटते रहे, उसके बाद वे उस महिला को लेकर समालखा स्थित आकाश अस्पताल में पहुंचे। अभी आरोपी आपस में साज बाज होकर गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच कर रहे थे कि टीम के सदस्यों ने आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों ने अपनी शिनाखत राजेंद्र निवासी गांव खोजकीपुर, जोगिंद्र निवासी राठधना, राज सिंह निवासी गांव मंडोरा सोनीपत, मनीष निवासी छाछिया भोरा सोनीपत के रूप में दी। स्वास्थ्य टीम के अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि डॉक्टरों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।