कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, किसान बोले- गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है धुंध

12/23/2020 1:03:47 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कड़ाके की ठंड के साथ फतेहाबाद में छाए घने कोहरे ने आज एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार रोक दी है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। फसलों पर धुंध की सफेद चादर छाई हुई नजर आई तो जीरो विजिबिलिटी के करीब दृश्य वाले घने कोहरे ने वाहन चालकों को मुसीबत में डाल दिया।

किसान नरेंद्र कुमार ने बताया कि फतेहाबाद में आज घना कोहरा छाया हुआ है और फसलों पर जमा हुई धुंध काफी फायदेमंद है। खासकर गेहूं की फसल के लिए धुंध की ये सफेद चादर नाइट्रोजन जैसा काम करेगी और फसल का उत्पादन इस तरह की धुंध से बढ़ता है। धुंध अधिक होने से ओस की बूंदों से फसल की अच्छी पैदावार होती है।

वहीं दूसरी तरफ वाहन चालक असलम ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले आज कोहरा अधिक छाया हुआ है जिसके कारण सड़क पर 5 फ़ीट से ज्यादा दूर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। ठंड इतनी है कि वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है और काम पर जाने की मजबूरी बीच हाथ कंपकंपा रहे हैं। सड़क पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है इसलिए लोगों से अपील है कि जरूरी न होने पर धुंध में सड़क पर वाहन लेकर ना निकले।

Manisha rana