हरियाणा के हकों से शाह का कोई लेना देना नहीं: माजरा

8/5/2017 8:00:27 AM

कैथल (अजय):पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं इनैलो नेता रामपाल माजरा ने भाजपा राष्ट्रीयाध्यक्ष अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा के हकों से शाह का कोई लेना देना नहीं है वे तो सिर्फ संगठन मजबूती व 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को कैसे जीता जाए को लेकर चिंतित हैं। बातचीत करते हुए माजरा ने कहा कि शाह ने अपने 3 दिवसीय प्रवासी दौरे में सिवाय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की पीठ थपथपाने के सिवाय कुछ नहीं किया। 

अमित शाह ने न तो किसानों के कर्जे माफी को लेकर कोई बात की और न ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए वे गंभीर दिखे। माजरा ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर हरियाणा में हुई सरगर्मियों से भी अमित शाह किनारा करते दिखे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करने वाली भाजपा देश में लोकतंत्र की हत्या करते हुए सांसदों व विधायकों की खरीद फरोख्त के घिनौने कार्य से पीछे नहीं हटी है। माजरा ने कहा कि पिछले 3 साल के दौरान हरियाणा में जहां आपसी भाईचारा प्रभावित हुआ है। वहीं बेरोजगारी का ग्राफ भी बढ़ा है। महंगाई चरम पर है किसान सड़कों पर आने के लिए मजबूर हैं। व्यापारी वर्ग जी.एस.टी. को लेकर परेशान है।