आतिशबाजी की भेंट चढ़ा बेटी की शादी के लिए रखा दहेज का सामान

10/21/2017 1:09:30 PM

शाहाबाद मारकंडा(अरूण): आतिशबाजी की एक चिंगारी से दहेज के लिए रखा सामान आग लगने से नष्ट हो गया। जब तक परिवार और पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया, बेटी और परिवार के सपने बिखर चुके थे। मोहल्ला कश्यप राजपूत नजदीक ताबड़तोड़ नाला के पास यह घटना घटी। पीड़ित संजू ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। मेहनत-मजदूरी करके उसने अपनी बहन की शादी करने का सपना संजोया था। 

नवम्बर में उसकी बहन की शादी है। उसने बहन को देने के लिए पेटी, बैड, गद्दे, कुर्सियां, मेज, सिलाई मशीन और कपड़े आदि घर में रखे थे। जिस कमरे में सामान रखा था, उसकी छत छान की थी। दीवाली की रात वह साथ लगते कमरे में सो रहे थे। इसी बीच कोई आतिशबाजी उनकी छत पर गिरी जिससे छत पर आग सुलग गई और नीचे रखा सामान जल गया। पड़ोसियों ने आग लगी देखी तो शोर सुनकर वे भी उठे। पड़ोसियों ने पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया मगर तब तक सारा सामान जलकर खत्म हो चुका था। संजू के अनुसार अब वह बहन की शादी को लेकर चिंतित है।