करोड़ों की लागत से बनने वाली शहीदांवाली व दादूपुर नहर का शिलान्यास

12/19/2017 9:07:23 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद मे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने करोड़ों की लागत से बनने वाली शहीदांवाली माइनर व दादूपूर माइनर का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इन माईनरों से किसानों को सीधा फायदा होगा। कंकरीट से बनाई जाने वाली दोनो माईनरों से दर्जनों गांवों को इसका लाभ मिलेगा।



सुनीता दुग्गल ने दावा किया कि इस तरह के तमाम विकास कार्यों की बदौलत सिरसा लोकसभा क्षेत्र के हर कोने को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन माईनरों को कंकरीट से बनाया जाएगा और इनमें पानी की क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे आस पास के दर्जनों गांवों को फायदा होगा और किसानों की काफी समय से चल रही मांग पूरी होगी। उन्होंने 51 लाख रुपये की लागत से बनने वाली शहीदांवाली माइनर और 1 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दादुपुर माइनर का नींव पत्थर रखा।