शहीद संदीप के परिजनों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप

5/18/2019 5:40:40 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक जिले के बलहबा गांव का रहने वाला सेना का जवान संदीप मलिक 16 मई को कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गया। जिसके बाद अब शहीद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने उन्हें संदीप के शहीद होने की सूचना नहीं दी गई। वहीं उन्होंने कहा कि गाड़ी पर फूल व होर्डिंग का खर्चा भी परिवार को भुगतना पड़ा।

शहीद के परिजनों का कहना है कि संदीप के शहीद होने की सूचना उन्हें प्रशासन के किसी अधिकारी से नहीं मिली बल्कि उन्हें सूचना गांव के लोगों द्वारा मिली। साथ ही उन्होंने बताया कि संदीप 2012 में सेना में भर्ती हुआ था। उन्होंने कहा कि संदीप के शव को दिल्ली से गांव तक लाने में भी देरी हुई। जिसके लिए प्रशासन ने कभी पार्थिक शरीर लाने वाली गाड़ी का हवाला दिया तो कभी कहा गाड़ी हिसार से आएगी

Naveen Dalal