गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी यात्रा का गुरुग्राम में जगह जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शहीदी यात्रा का आज गुरुग्राम में बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। शहरभर में विभिन्न स्थानों पर संगत ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा को डीएलएफ फेज-1 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से विधिवत रवाना किया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शिक्षाओं और सर्वोच्च बलिदान को दर्शाती यह शहीदी यात्रा शहर के लिए आस्था का प्रतीक बनी हुई है। गुरुग्राम की सिख संगत ने रास्ते भर श्रद्धा के साथ स्वागत किया और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी यात्रा के गुरुग्राम आगमन पर उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धापूर्ण स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यात्रा के निर्धारित रूट में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने लंगर लगा कर प्रसाद भी वितरित किया। 

 

आज शहीदी यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से साउथ सिटी-1 के लिए प्रस्थान कर सेक्टर 39 से होती हुई सेक्टर 46 पहुंची, जहां इसका रात्रि विश्राम निर्धारित है। 16 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे यह यात्रा रेवाड़ी जिले के लिए आगे बढ़ेगी। विभिन्न जिलों से गुजरते हुए यह ऐतिहासिक यात्रा 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी, जहां राज्य स्तरीय भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शेरदिल सिद्धू सहित कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static