शालू हत्याकांड का चौथा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

6/30/2017 1:29:17 PM

जींद:शहर थाना पुलिस ने जगराते में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाने वाली कलाकार शालू की हत्या करने, शव को खुर्द-बुर्द करने के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रेलवे जंक्शन पार जिप्सम फैक्टरी के पास की न्यू शिवपुरी कालोनी के मनीष ने 20 जून को शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बहन शालू जागरण में निकाली जाने वाली झांकियों में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाती थी। 15 जून रात को साथी कलाकार जोगेंद्र नगर निवासी शुभम और दीपक जागरण का नाम लेकर शालू को अपने साथ ले गए। इसके बाद शालू घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने शालू के घर नहीं लौटने पर शुभम व उसके साथियों से सम्पर्क साधा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उलटे शालू के परिजनों को धमकी दी गई। इस पर शालू के भाई मनीष ने हत्या की आशंका जताते हुए शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। 

पुलिस ने शुभम समेत उसके 3 साथियों को काबू कर पूछताछ की तो शालू की हत्या का खुलासा हो गया। शालू की हत्या तेजधार हथियार से गला तथा पेट पर वार कर की गई थी। शव को जलालपुरा खुर्द गांव के पास मुख्य सड़क से लगभग एक किलोमीटर अंदर खेत में गड्ढा खोदकर दबाया गया था। तीनों की निशानदेही पर डी.एस.पी. कप्तान सिंह की देखरेख में शहर थाना पुलिस ने शव को जलालपुरा खुर्द गांव के पास खेतों से बरामद कर लिया था। मृतका के भाई मनीष की शिकायत पर पुलिस ने जोगेंद्र नगर निवासी शुभम, शिवम, दीपक तथा मंगल के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द-बुर्द करने, अपहरण, एस.सी.एस.टी. एक्ट तथा पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुभम, शिवम तथा दीपक को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चौथा आरोपी मंगल फरार चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगल को गिरफ्तार कर लिया।