व्यवस्था दुरस्त करने से पहले शुरू किया शंभू टोल प्लाजा, अब लोग हो रहे हैं परेशान(VIDEO)

12/15/2021 4:56:25 PM

अंबाल(अमन): किसान आंदोलन खत्म होने के बाद अब सभी टोल प्लाजा शुरू हो चुके है। शंभू टोल प्लाजा व्यवस्था दुरस्त करने से पहले ही आनन फानन में शुरू कर दिया गया है। शम्भू टोल प्लाजा पर निकलने वाले वाहनों से 5 रुपए एक्स्ट्रा वसूले जा रहे हैं। सरकार द्वारा लगभग 2 साल पहले फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया था किसान आंदोलन के चलते वाहनों पर लगे फास्टैग कई वाहनों से उतर चुके थे तो कई रिचार्ज ना करवाने से ब्लैकलिस्ट हो चुके है। अब टोल पर फास्टैग लगाने वाली कंपनियों की स्टाल पर फास्टैग लगवाने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों का कहना है किसान आंदोलन के कारण काफी बचत हुई लेकिन अब इन्होंने इतनी मंहगाई के बीच टोल के रेट भी बढा दिए है जिसका काफी बोझ पड़ने वाला है।

वहीं वाहनों की लंबी- लंबी लाइनों में लगे लोग आधी अधूरी व्यवस्था को कोस रहे है। वाहन चालकों का कहना है कि बिना तैयारी पूरी किए ही टोल प्लाजा चालू करवा दिए गए  है।  लोगों का कहना है कि  फास्टैग शुरू करने का क्या फायदा जब जाम में फंसकर पैसे और समय की बर्बादी ही हो रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha