शंभू टोल 1 साल बाद शुरू, कमर्शियल वाहन चालकों को चुकाने होंगे 5 से 10 रुपए ज्यादा

12/14/2021 12:20:23 PM

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में 1 साल बाद शंभू टोल प्लाजा सोमवार को फिर शुरू हो गया है। हालांकि किसान दो दिन तक टोल पर रहेंगे और दिल्ली से पंजाब जाने वाले किसानों के लिए लंगर चलेगा, लेकिन किसान नेताओं की तरफ से हरी झंडी मिलने पर टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है। एक साल से बिना टोल टैक्स के यात्रा कर रहे एलसीवी, मिनी बस, ट्रक को वापसी में 5-5 रुपए व एमएवी वाहनों को वापसी में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे। वहीं कार, जीप व वैन वाहनों का टैक्स नहीं बढ़ा।
 
टोल प्लाजा पर अभी 13 में से 9 लेन को शुरू किया गया है। पंजाब से अंबाला की तरफ आने वाली 3 लाइने और अंबाला से पंजाब जाने वाली 6 लेन शुरू की गई हैं। 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ टोल शुरू किया गया है। अधिकतर गाड़ियों पर फास्ट टैग लगा हुआ था, लेकिन रिचार्ज न होने के कारण उन्हें नकद पैसे देने पड़े।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Isha