करनाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का नहीं मिला था गोगी को निमंत्रण, विधायक ने कहा- किसी ने नहीं किया फोन

1/4/2024 7:25:44 PM

करनालः हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। भले ही कांग्रेस नेता गुटबाजी की बात को नकार देते हों, लेकिन बयानबाजियों से बिल्कुल नहीं लगता है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है। बतां दें कि 1 जनवरी को करनाल में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन था। जिसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदय भान मौजूद थे। वहीं इस कार्यक्रम में एसआरके गुट का एक भी नेता नजर नहीं आया। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व कुमारी सैलजा का पोस्टर तक नहीं दिखा। इसके अलावा करनाल में एक मात्रा कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी भी नजर नहीं आए।

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि करनाल जिले से एक मात्र कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी नजर नहीं आए क्या उन्हें बुलाया गया था?। इस पर भूपेंद्र हुड्डा के बगल में बैठे कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि हां बुलाया गया था। हलांकि अक्सर कांग्रेस नेता गुटबाजी को नकारते आए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।

कांग्रेस के कार्यक्रम के निमंत्रण को लेकर जब आज विधायक शमशेर सिंह गोगी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ना मुझे कोई फोन आया और न मुझे बुलाया गया। इसलिए मैं कार्यक्रम में नहीं गया। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी एक जुट है पर कुछ लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं जनता उन्हें सबक सिखा देगी।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी मिलकर हर लोकसभा में जन संदेश यात्रा लेकर जाएंगे। पार्टी की मजबूती के लिए यह यात्रा निकाली जाएगी। उनकी तरफ से कहा कि कोई गुटबाजी पार्टी में नहीं है, हमारे नेता राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे हैं। इसके अलावा गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समुद्र है, इसमें लोग आएंगे और लोग जाएंगे भी पर ऐसे लोगों का ध्यान रखना चाहिए जो चुनाव के समय आ तो जाते हैं, पर टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ लेते हैं। जिससे पार्टी को नुकसान होता है। बहराल कांग्रेस भले ही गुटबाजी से इंकार करती हो, लेकिन नेताओं के बयानों से तो यही लगता है कि हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal