कृषि मंत्री पर शमशेर सिंह ने बोला बड़ा हमला, कहा- किसानों की मौत पर हंसना उनकी जिंदगी का अंत

2/15/2021 6:55:34 PM

करनाल (विकास मैहला): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों की मौत को लेकर दिए गए बयान पर करनाल के असंध हल्के से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों पर हंसना जेपी दलाल की जिंदगी का अंत। अपने पैरों पर कृषि मंत्री ने कुल्हाड़ी मार ली है। कोई दुश्मन भी मरे तो कोई इस तरह से नही हंसता, ये मृतक तो देश के किसान थे। इसका जबाव तो जेपी दलाल ही दे सकते हैं। उन्होंने इतना नीचा ब्यान कैसे दिया, शायद उनकी विचारधारा आरएसएस से जुड़ी हुई हो सकती है।

हालांकि कृषि मंत्री ने अपने ब्यान पर खेद व्यक्त करते हुए कुछ घंटों बाद माफी भी मांग ली थी, लेकिन कृषि मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद लगातार हरियाणा में उनके खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग भी होने लगी है। किसान आंदोलन के दौरान कृषि मंत्री द्वारा दिया गया बयान आने वाले दिनों में हरियाणा में गठबंधन सरकार की मुश्किलें भी बड़ा सकता है।

करनाल में सोमवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला स्तर पर पार्टी द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, किसान सम्मेलन में कांग्रेस द्वारा खेती खून की बुक का विमोचन भी किया गया, इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों को 2 मिन्ट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी। किसान सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और करनाल के असंध हल्के से विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar