शमशेर सिंह गोगी का कुलदीप बिश्नोई पर तंज, बोले - वे अपने पिता चौधरी भजनलाल की विरासत नहीं संभाल पाए

12/11/2023 5:29:08 PM

करनाल : असंध हल्के में अलग-अलग जगहों पर सोमवार को कई राजनीतिक गतिविधियां देखने को मिली। जहां एक तरफ बीजेपी के नेता कुलदीप बिश्नोई पहुंचे और कांग्रेस पर बरसे तो दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला भी इसी हल्के के गांव फफड़ाना में नजर आए। जब इन दोनों नेताओं के दौरे पर कांग्रेस के असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वैसे इन दोनों नेताओं का ज्यादा ग्राफ नहीं है, पर लोकतंत्र में कोई नेता कहीं पर भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ दुष्यंत चौटाला ने वोट मांगे थे, बाद में गठबंधन कर लिया, जनता सब देखती है।

गोगी ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई अपने पिता भजनलाल की जो विरासत थी उसे नहीं संभाल पाए। जो कद भजनलाल का था वो कद कुलदीप बिश्नोई अपना नहीं बना पाए।  गोगी ने आगे कहा कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी का अगली बार कोई विधायक नहीं बनेगा। कांग्रेस की गुटबाजी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 4,5 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेता हैं। ये सवाल मुझसे नहीं बल्कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भले ही मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ का चुनाव हार गए हों पर लोकसभा 2024 में हमारी जीत होगी, चाहे आप आंकड़े उठाकर देख लीजिए। बहराल हरियाणा की राजनीति काफी गर्म है। देखना ये होगा कि जब लोकसभा चुनाव आएंगे तो किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन अलग-अलग राज्यों में रहता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail