कल से दिल्ली-अमृतसर के बीच चलेगी शताब्दी एक्सप्रैस, यात्रियों को काफी सुविधाएं होगी उपलब्ध

4/9/2021 8:49:53 AM

अम्बाला छावनी : भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रैस को चलाने जा रही है। शताब्दी एक्सप्रैस गाड़ी के चलने से यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों का सफर भी आसानी से जल्दी कटेगा। 

रेलवे सूत्रों अनुसार 10 अप्रैल से नई दिल्ली-अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 02013 स्पैशल नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस दोबारा से शुरू हो रही है। यह गाड़ी दिल्ली से शाम 4.30 पर चलते हुए अम्बाला शाम 6.52 पर पहुंचा करेगी अमृतसर में यह गाड़ी रात्रि 10.30 पर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02014 स्पैशल शताब्दी एक्सप्रैस 11 अप्रैल से अमृतसर से दिल्ली के लिए चलेगी। यह गाड़ी अमृतसर से  सुबह 4.55 पर चलते हुए अम्बाला में सुबह 8.32 पर पहुंचा करेगी व 11.02 पर दिल्ली में पहुंचेगी। गौरतलब रहे कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पहले भी अनारक्षित गाडिय़ों का संचालन शुरू किया है, जिसमें सहारनपुर से नंगल डैम, नंगल डैम से अम्बाला व अम्बाला से सहारनपुर के लिए गाडिय़ां चलाई गई हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Manisha rana