हरियाणा विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगा शिरोमणि अकाली दल(Video)

12/21/2017 1:43:24 PM

जींद(सुनील मराठा): शिरोमणि अकाली दल 2019 के लोकसभा अौर विधानसभा चुनाव हरियाणा में भी अकेले लड़ने की तैयारियां करने में जुट गया है। इन तैयारियों के सिलसिले में बीते दिन जींद में एक प्रदेश स्तरीय बैठक भी की गई। यहां पर मुख्य रूप से पहुंचे अकाली दल पंजाब के विधायक सुरजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल अब अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए संगठन को मजबूत कर रहा है अौर आगामी विधानसभा अौर लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है। इनेलो से अपना गठबंधन तोड़ने के सवाल पर सुरजीत सिंह ने बताया कि दूसरी पार्टियों के साथ अलायंस में चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी दो नंबर की रह जाती है इसलिए वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिरोमणि अकाली दल कनाडा में भी अपने 4 सांसद बनाने में कामयाब हुआ है। जबकि वहां पर केवल 2 प्रतिशत आबादी ही सिखों की है लेकिन हरियाणा में सिखों की आबादी भी ज्यादा और संगठन भी मजबूत है इसलिए अब पार्टी अपने दम पर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी।