कावड़ लेकर लौट रहे शिव भक्तों का हो रहा जगह-जगह स्वागत, लाखों श्रद्धालु जल लेकर लौटते हैं अपने नगर

7/21/2022 3:45:39 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : शिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल अभिषेक के लिए देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु गोमुख व हरिद्वार से गंगाजल भरकर पैदल अपने-अपने नगरों को जाते हैं। यह सिलसिला 14 जुलाई से शुरू हुआ है जो 26 जुलाई तक चलेगा। यमुनानगर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में कावड़ लेकर लौट रहे शिव भक्तों के लिए विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने शिविर लगाए हुए हैं। इन शिविर में जहां ठहरने, नहाने, खाने-पीने का पूरा प्रबंध है। 

वहीं शिव भगत कावड़ियों को स्वास्थ्य के लिए भी दवाइयों का प्रबंध किया गया है। यमुनानगर के विभिन्न मार्गों से होकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जाने वाले इन शिव भगत कावड़ियों का स्वागत करने के लिए यमुनानगर के जगाधरी में भी शिविर लगाए गए हैं। यहां दिन-रात संस्था के सदस्य ना सिर्फ उनके खाने का, रहने का, सोने का इंतजाम कर रहे हैं। बल्कि यात्रा में स्वास्थ्य खराब होने पर उनके लिए दवाइयों का भी प्रबंध किया गया है। शिव भगत कावड़िए विभिन्न प्रदेश की सरकारों द्वारा किए गए इंतजाम से काफी प्रभावित है। उनका कहना है कि वह कई दिनों से पैदल चलकर अपने घर को लौट रहे हैं। रास्ते में प्रशासन ने सभी तरह की सुविधाओं का प्रबंध किया हुआ है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana