चढूनी पर लगे आरोपों का शिव कुमार कक्का ने वीडियो जारी कर किया खंडन

1/18/2021 3:08:43 PM

सोनीपत (संजीव दीक्षित): हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर कांग्रेस से सेटिंग के आरोप लगे हैं। एक अखबार में चढूनी द्वारा कांग्रेस से 10 करोड़ लेने का दावा किसान नेता शिव कुमार कक्का की तरफ से बताया गया था, लेकिन उन्होंने वीडियो जारी कर इस बयान का खंडन किया है। कक्का ने बताया कि उनकी तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रकार की चर्चाएं नहीं करता हूं। किसान के बीच काम करते हुए 50 साल हो गए, लेकिन अभी तक मेरा एक भी बयान विवाद में नहीं रहा है। 

उन्होंने कहा कि चढूनी मेरे अच्छे मित्र हैं, पहले भी थे अब भी हैं, उनकी मैं चिंता करता हूं। उन्होंने कहा कि जो कुछ बीते कल जो निर्णय लिया गया, वह एक बैठक में लिया गया था। उस बैठक में सभी ने अपनी-अपनी राय दी है। हमारी बैठके आगे भी होती रहेंगी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह इस बयान का खंडन करते हैं। 

vinod kumar