चीका रिश्वत कांड के आरोपी एस.एच.ओ. जयवीर शर्मा जमानत पर हुए रिहा, जानिए क्या है पूरा मामला

3/12/2022 12:46:43 PM

गुहला-चीका : शहर के बहुचर्चित चीका थाने के प्रभारी एस.एच.ओ. जयवीर शर्मा को आज 1 महीना 9 दिन बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि इसी केस में कल सरेंडर करने वाले सह अभियुक्त अनिल कुमार फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। जयवीर के वकील ने कल जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी जिसको आज की सुनवाई पर रखने के आदेश जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार आज जयवीर की जमानत पर बहस हुई और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद माननीय न्यायाधीश ने जयवीर को जमानत देने के आदेश पारित कर दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट से जमानत के आदेश की कापी जैसे ही जेल में पहुंची तो वहां कानूनी कार्रवाई करने के उपरांत उन्हें रिहा कर दिया गया।

ये था मामला?
याद रहे कि विगत 2 फरवरी को चीका थाने के एस.एच.ओ. रहे जयवीर शर्मा पर विजिलेंस विभाग की रेड पड़ी थी जिसमें उन्हें चीका के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि चांद राम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़वाया था परंतु रेड के बाद जहां जयवीर शर्मा के हाथ तो लाल हो गए परंतु आश्चर्यजनक ढंग से उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद नहीं हो सकी थी। यही नहीं विजिलेंस अधिकारियों ने रिश्वत की राशि बरामद न होने के बावजूद जयवीर को गिर तार कर लिया था और कोर्ट से उसका लगातार तीन बार रिमांड लेने में भी सफलता हासिल की थी परंतु उसके बावजूद विजिलेंस अधिकारियों के हाथ खाली ही रहे, जिसके बाद कोर्ट ने जयवीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha