50 हजार रुपए रिश्वत के साथ SHO गिरफ्तार, वाहनों को सुरक्षित निकलवाने की एवज में मांगी थी घूस

3/10/2023 9:56:51 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र/सुमित): एंटी करप्शन ब्यूरो ने करनाल के एसएचओ धर्मपाल को थाने के अंदर 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। खनन सामग्री से लदे ट्रकों को सुरक्षित निकलवाने के लिए घूस मांगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खनन सामग्री से लदे ट्रकों को साढौरा क्षेत्र से सेफ निकालने के लिए एसएचओ द्वारा  25 सौ प्रति वाहन की रिश्वत मांगी जा रही है। इसी के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह व लेडी इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल रही। शिकायतकर्ता को पाउडर लगे 50  हजार व वाहनों की सूची के साथ थाने में अपने कमरे में बैठे एसएचओ धर्मपाल के पास भेजा गया। इससे पहले एसीबी की टीम ने धर्मपाल को दिए जाने वाले नोटों के नंबर नोट कर लिए थे। वहीं शिकायतकर्ता ने एसआई को रिश्वत की रकम और वाहनों की लिस्ट देते हुए इशारा किया। जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे काबू कर लिया।  

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma