मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली शोभा यात्रा, मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

11/9/2020 12:27:36 AM

गुरुग्राम (ब्यूरो): रविवार को बंधवाडी आश्रम स्थित एनजीओ ने धर्म व  कर्म की एक नायाब मिसाल पेश की। एनजीओ के सैकड़ों अनाथ व बेसहारा लोगों ने मिलकर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली, जिसमें समस्त देवी देवताओं की मूर्तियों को ट्राली में सजाकर कई गांवों का भ्रमण करवाया। बॅघवाड़ी आश्रम से शुरू शोभा यात्रा बालियावास गांव होते हुए मांगर गांव सहित अन्य जगहों पर ले जाई गई। जहां ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। 

इसके उपरांत इन मूर्तियों कों प्राचीन बनी मंदिर में स्थापित कर दिया गया। शोभा यात्रा को सुचारू रूप से संचालक के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग दिया गया। शोभा यात्रा का संचालक दी अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन एनजीओं के प्रधान रवि कालरा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया अक्टूबर माह में बंधवाडी गांव, बालियावास गांव, मांगर गांव के बड़े बुजुर्ग, पूर्व व वर्तमान सरपंच, प्रधान, नम्बरदार व वरिष्ठ  लोगों सहित कई एनजीओ आए थे। 

पंचायत के दौरान सभी ने रवि कालरा से प्रस्ताव रखते हुए बताया कि पिछले 60 वर्षो में प्राचीन मंदिर में  देश भर की जानी-मानी हस्तियां आ चुकी हैं। इस ऐतिहासिक बनी मंदिर के निर्माण मूर्ति स्थापना सहित बड़े-बड़े वादे किए बावजूद इसके कुछ भी नहीं किया गया। सभी ने कालरा को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए प्रस्ताव रखा की मंदिर निर्माण व मूर्ति स्थापना में सहयोग दें।

रवि कालरा ने तुरंत अमूल्य सहयोग देने का वचन दिया और एक महीने के अंदर ही अपना वचन पूरा निभाते हुऐ अपनी टीम के साथ राजस्थान के जयपुर शहर जा कर सभी देवी देवताओं की भव्व विशाल मूर्तियों की खरीद की। जिन में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, कृष्ण सहित राधा, शंकर सहित अन्य मूर्तियां स्थापित की गई। शोभा यात्रा के दौरान सभी को प्रसाद वितरीत किया गया व हजारों हनुमान चालीसा बांटी गई।

Shivam