सदर बाजार में एक बार फिर आग का कहर, दुकान जलकर हुई राख
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:57 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर बाजार में एक बार फिर आग ने अपना कहर बरपाया। इस बार आग की चपेट में आने से एक डिस्पोजेबल, प्लास्टिक सामान की दुकान जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर भेजा गया, लेकिन दमकल की गाड़ियों के प्लेटफार्म ही नहीं खुले जिसके कारण आग पर काबू पाने में समय लग गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, सदर बाजार की प्लास्टिक वाली गली में सेठ दुर्गा प्रसाद सक्सेना प्लेस में ओमप्रकाश एंड संस और विजय एंड संस की तीन मंजिला दुकान की तीसरी मंजिल में यह घटना हुई। दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दुकान में आग की सूचना मिलने के करीब 45 मिनट बाद भीमनगर फायर स्टेशन की दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। तीन मंजिला दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए जब दमकल दो गाड़ियों में लगे सीढ़ी प्लेटफार्म खोलने का प्रयास किया तो सीढ़ी जाम मिली। इस पर दुकानदारों और व्यापारियों ने दमकल विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हंगामा भी किया।
हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही सिटी थाने थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने भी व्यापारियों ने विरोध दर्ज करवाया। बता दें कि सदर बाजार की मेन गली के साथ लगती प्लास्टिक गली में डिस्पोजल एवं घरेलू सामान की दुकान में आग लगी। जिसमें अधिकतर प्लास्टिक का सामान भरा हुआ था। जिस वक्त आग लगी उस वक्त दुकानें खुली हुई। आग ने प्लास्टिक का सामान होने के कारण विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके कारण दूसरी व तीसरी मंजिल पर आग की लपटे उठने लगी। वहीं, दमकल विभाग की खस्ताहाल गाड़ियों के कारण आग पर काबू पाने का कार्य भी देरी से शुरु हुआ जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दमकल अधिकारियों की मानें तो दुकान में लगी आग में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की बात सामने आ रही है। आग बुझाने के लिए छह गाड़ियाें को मशक्कत करनी पड़ी।