किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार, नाबालिग ने 6 माह के बच्चे को दिया जन्म
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:04 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग ने छह माह की बच्ची को जन्म दिया है। दुष्कर्म का आरोप दुकानदार पर लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपी दुकानदार ने नाबालिग के गर्भवती होने पर गोली खिलाई। पेट दर्द होने की शिकायत मिलने पर परिजन नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों को बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिली। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया। नाबालिग ने एंबुलेंस में छह माह की बच्ची को जन्म दिया।
शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मेहनत-मजदूरी करते हैं। रात उनकी नाबालिग बेटी को पेट दर्द होना शुरू हो गया। वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्हें आपातकालीन कक्ष में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर कलां रेफर कर दिया। गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग की हालत खराब हो गई। एंबुलेंस में तैनात महिला कर्मचारी ने देखा तो नाबालिग ने छह माह की बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद दोनों को वापस अस्पताल ले जाया गया। नाबालिग को अस्पताल में तो नवजात को नर्सरी में भर्ती किया है। पिता ने बताया कि नाबालिग की पड़ोस में दुकानदार से छह महीने पहले मुलाकात हुई थी। करीब छह माह पहले लड़की के परिजन काम से बाहर गए थे। उसी दौरान पड़ोसी दुकानदार घर में घुसा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। जब तक उन्हें पता चलता तो वह छह माह की गर्भवती हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)