गोहाना में दुकानदार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बैंक मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:59 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में खाद बीज की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें बैंक मैनेजर पर पैसों के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया है। वहीं शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार मृतक गोहाना के उत्तम नगर निवासी ओम सिंह 15 सालों से गोहाना में जींद रोड़ पर अनाज मंडी के सामने खाद बीज की दुकान चलाते थे। मूल रूप से यूपी के रहने वाले थे और करीब 20 साल पहले गोहाना में आकर रहने लगे थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक ओम सिंह ने गोहाना सिटी थाने को भी अपनी शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने लिखा था कि अपने दुकान के कारोबार को चलाने के लिए केनरा बैंक गोहाना ब्रांच से 14 लाख रुपए का लोन लिया था।  जहां गारंटी के तौर पर उन्होंने अपना मकान के दस्तावेज गिरवी रखे थे।

PunjabKesari

परिवार का मैनेजर पर मकान बेचने का आरोप

इसी दौरान ओम सिंह को लकवा लग गया जिसके कारण बैंक की किस्त नहीं दे पाया। केनरा बैंक मैनेजर ने उसकी दुकान बंद होने का दावा करके गिरवी रखे हुए मकान की ओक्शन करवा दिया। परिवार ने आरोप लगाया गया है कि बैंक मैनेजर ने खरीदार ने मिलीभगत करके षड्यंत्र के तहत मकान बेच दिया। बैंक मैनेजर द्वारा परेशान किए जाने से ओम सिंह ने कल रात को सल्फास की गोली खा ली और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचा तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा हुआ था। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ओम सिंह का मकान, जिसको नीलाम करने का आरोप बैंक मैनेजर पर लगा है

किसानों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं किसान नेता सत्यवान नरवाल ने मांग की है कि बैंक मैनेजर और इससे जुड़े हुए अन्य सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर समय रहते हुए न्याय नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन अपने स्तर पर आंदोलन करेगी। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static