रोजी-रोटी का सामान जलता देख रो पड़ा दुकानदार, आग से हुआ लाखों का नुकसान

9/26/2022 11:28:25 AM

गन्नौर(कपिल): शहर के ललहेड़ी रोड स्थित एक टेंट की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना राहगीरों ने दुकान मालिक को दी। इसके बाद दुकान मालिक हीरालाल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग और काबू पाया। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। अपनी आंखों के सामने दुकान का जला हुआ सामान देखकर दुकानदार की आंखें नम हो गई और वे रो पड़े।

 

 

टेंट की दुकान में देर रात शार्ट सर्किट से लगी आग

 

आग लगने से दुकानदार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है। अभी कुछ दिन पहले ही गणेश चतुर्थी पर यमुना नदी में डूबने से उसके भतीजे की मौत हो गई थी। इस सदमे से अभी वह उभरा भी नहीं था कि रोजी-रोटी का साधन दुकान भी आग की भेंट चढ़ गई। दुकान मालिक हीरा ने बताया कि ललहेड़ी रोड पर उसकी टेंट की दुकान है। वह रविवार शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात उसे फ़ोन आया कि उसकी दुकान में आग लगी है। उसने तुरंत फायर कर्मियों को आग की सूचना दी। जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। हीरा लाल ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

 

 

नपा चेयरमैन ने दुकान का जायजा लेकर मदद का दिया आश्वासन

 

आग लगने की सूचना मिलने पर नगर परिषद चैयरमेन अरुण त्यागी ने भी मौके पर पहुंचकर दुकान का जायजा लिया। त्यागी ने पीड़ित दुकानदार को मदद का आश्वाशन है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ीत दुकानदार की हर संभव मदद की जाएगी। दुकानदार ने भी सरकार और प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan