कपड़े के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, युवकों ने मारपीट कर दुकान में की तोड़फोड़

9/14/2020 1:59:17 PM

पानीपत : अशोक बिहार कॉलोनी कुटानी रोड निवासी 45 वर्षीय अनुराधा पत्नी प्रमोद अरोड़ा ने बताया कि उसने घर के अंदर ही कपड़े की दुकान कर रखी है। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े 8 बजे 10-12 लड़के उसकी दुकान पर कपड़ा खरीदने के लिए आए। जिन्होंने अपने लिए कपड़े पसंद भी कर लिए। जिन्होंने अपने लिए कपड़े पसंद भी कर लिए, लेकिन जब उसने युवकों से कपड़ों के पैसे मांगे तो वह झगड़ा करने लगे तथा वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वहीं कुछ अन्य लड़कों के साथ हाथों में लाठी-डंडों आदि लेकर आए तथा उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। जिसका शोर सुनकर उसका बेटा उज्जवल व देवर योगेश पुत्र राज कुमार अरोड़ा वहां पर आए तो युवकों ने उन दोनों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर मौके पर मोहल्ले के लोग इक्टठा हो गए। जिन्हें देखकर युवक उन्हें धमकी देकर फरार हो गए। बाद में उन्होंने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस उपरांत उन्होंने अपने स्तर पर पूछताछ की को हमला करने वाले युवकों की पहचान रेजू, गल्लू, इमरान, बिडू, फाजिल राहुल, अजल, अफसान, नवाब, अंसारी, पप्पूवासीयन बेरी वाली मस्जिद अशोक बिहार कॉलोनी के तौर पर हुई है। जबकि 5-6 अन्य युवकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। वहीं दुकान की मालकिन ने 17 लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। थाना किला पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है। 

Manisha rana