सामान खरीदने के बहाने दुकानदार पर हमला कर लूट
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दुकान से सामान खरीदने के बहाने दुकानदार के सिर पर ईंट मारकर घायल करने व उससे लूट करने का मामला मानेसर पुलिस ने दर्ज किया है। जब पीड़ित को होश आया तो उसने पाया कि उसके सिर से खून बह रहा है और उसकी जेब में मौजूद करीब 50 हजार रुपए गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मानेसर निवासी सूबे सिंहकी पीपल चौक मानेसर में परचून की दुकान है। 14 फरवरी को वह पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपए निकालकर अपनी दुकान पर आ गए। उनके पास पहले से करीब 10 हजार रुपए थे। बैंक से निकलने के बाद एक नकाबपोश व्यक्ति उनका पीछा करने लगा। सूबे सिंह के दुकान पर पहुंचने के कुछ देर बाद नकाबपोश भी दुकान पर आ गया और सामान खरीदने का बहाना करने लगा। सामान खरीदने के नाम पर उसने करीब दो घंटे उनकी दुकान पर व्यतीत किए।
काफी देर तक परेशान करने के बाद नकाबपोश ने सूबे सिंह से सरसो का तेल और चीनी खरीदी और 200 रुपए दे दिए। इसके बाद जब सूबे सिंह दुकान पर खाना खाने के लिए बैठे तो नकाबपोश ने उनके सिर पर ईंट से हमला कर दिया और उनकी जेब में मौजूद करीब 50 हजार रुपए लूट लिए ।