''घर से उठाकर गोली मारेंगे...'', इस कुख्यात गैंग्सटर की ID से दुकानदार को मिली धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:56 PM (IST)

नरवाना : हरियाणा के नरवाना में एक दुकानदार को विदेश में बैठे गैंग्स्टर अनमोल बिश्नोई की इंस्टाग्राम आइडी से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। शिकायत गांव खानपुर निवासी राजेश कुमार ने सदर थाना पुलिस में दर्ज कराई है।

राजेश ने बताया कि उसका बेटा अमन कोरियर सेवा की दुकान चलाता है और उसने सोशल मीडिया पर विदेश में पार्सल भेजने से जुड़ी एक रील पोस्ट की थी। इसके बाद अनमोल बिश्नोई की आइडी से किसी ने संदेश भेजकर अमन और उसके भतीजे को सात दिन में घर से उठाकर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल को भी धमकी संदेश की जांच के लिए शामिल किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static