लॉक डाउन के दौरान बंद पड़ी दुकानें, किराया वसूलने पर अधिकारी बना रहे दुकानदारों पर दबाव

5/15/2020 9:37:00 AM

सोहना (सतीश) : देश के प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन के दौरान बंद रहने वाली दुकानों का किराया नहीं वसूलने की घोषणा की थी। लेकिन सोहना में सरकारी विभागों ने अधिमारियों ने दुकानदारों पर किराया वसूलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। 

जानकारी अनुसार सोहना में 96 नगर परिषद की दुकानें हैं व 31दुकानें खेल स्टेडियम समिति द्वारा बना कर किराए पर दी हुई हैं। जो दुकानें लॉक डाउन से पूरी तरह से दुकान बंद पड़ी हुई है।लेकिन अब विभाग के अधिकारी दुकानदारो पर किराया वसूलने का दबाव बना रहे है।

जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की थी कि लॉक डाउन के दौरान बंद रहने वाली दुकानें व किराए के मकान में रहने वाले श्रमिकों से किराया ना लिया जाए। लेकिन सरकारी विभाग दुकानदारों से किराया वसूलने के लिए दबाव बना रहे है। दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान दुकान बंद पड़ी हुई है लेकिन इस समय विभाग उन पर किराया वसूलने के लिए दबाव बना रहा है। इस कारण दुकानदारों में प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा है।

Edited By

Manisha rana