प्रशासन के लिए आफत बनी डीएपी खाद की किल्लत, पुलिस के साथ हुई हाथापाई

10/22/2021 6:16:02 PM

नारनौल (भालेन्द्र यादव): डीएपी खाद की कमी किसानों के लिए समस्या व व प्रशासन के लिए आफत बन कर सामने आ रही है। महेंद्रगढ़ जिले में डीएपी खाद की कमी नजर आ रही है। डीएपी खाद लेने के लिए आज नांगल चौधरी मंडी में किसान अल सुबह ही पहुंचे थे लेकिन खाद न मिलने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने कोटपुतली नारनौल रोड जाम कर दिया। 

जाम की सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंची तो कुछ शरारती प्रवृत्ति के लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया गया, जिससे बचने के लिए पुलिसकर्मी वहां से आनन-फानन में निकल गए। हालांकि बाद में  पुलिस दलबल सहित वापस लौटी और जाम खुलवाया।



इस मामले पर डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 लोगों की सहायता के लिए है जबकि उस पर ही पथराव किया गया, यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है। जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही डीएसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam