विशेष पार्टी को वोट डालने से मना करने पर मारी थी गोली

10/23/2019 1:50:45 PM

रोहतक (कोचर): चुनाव के दिन किलोई विधानसभा के जसिया गांव में युवक को गोली मारने के मामले में घायल हुए युवक पवन ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गांव के ही रहने वाले पवन ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोमबीर ने चुनाव केंद्र के बाहर उसे रोककर एक विशेष पार्टी को वोट डालने के लिए कहा था।

मना किया तो उसने अचानक उस पर गोली चला दी जो कि उसके पैर में लगी थी। आरोपी सोमबीर ने जिस बंदूक से गोली चलाई थी पुलिस उसकी तलाश कर रही है और वह घर से फरार है। गौरतलब है कि जसिया गांव का रहने वाला पवन खानपुर मैडीकल कालेज में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। 

सोमवार को वह गांव के सी. सै. स्कूल में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में गया था। इसी दौरान केंद्र के बाहर खड़े गांव के ही सोमबीर ने उसे रोक लिया और एक विशेष पार्टी को ही वोट देने के लिए कहा लेकिन उसने उसे मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर सोमबीर ने  पवन पर गोली चला दी। 

Isha