गुड़गांव -आलोहा अपार्टमेंट को कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से सेक्टर-57 स्थित आलोहा अपार्टमेंट को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया। विभाग की ओर से अपार्टमेंट से 7 दिन में जवाब मांगा गया है। बताया गया है कि अपार्टमेंट का निर्माण बिना ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) व बिल्डिंग प्लान नियमों के विरूद्ध पाया गया है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


डीटीपी (प्रवर्तन) के मुताबिक नोटिस अर्बन एरिया एक्ट-1975 के तहत इश्यू किया गया है। बिल्डिंग के टावर बी-4 के स्टील्ट एरिया में दुकानें व कार्मशियल गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होने बताया बिल्डिंग का लाइसेंस संख्या-34 को 1996 में डायरेक्टर टाउन एण्ड कन्ट्री विभाग की ओर से जारी किया था। जिसे पजेशन के लिए टावर बी-5, बी-5, डी-5 व डी-6 के बेसमेंट में उल्लंघन पाया गया। जबकि इससे पूर्व  25 सितंबर 2017 को डायरेक्टर टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग की ओर से बेसमेंट को रिजेक्ट किया जा चुका है। बताया गया है इमारत के ऊपरी हिस्से बी-3 व बी-5 इमारत में 2 पेंट हाउस के निर्माण में भी नियमों को घोर अनदेखी पाई गई है। जबकि बी-5 इमारत में एक क्लब के हिस्से की आवासीय छत बिना मंजूरी के बनाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि टॉवर प्रबंधन ने से एक सप्ताह  में जवाब मांगा गया है। जिसके न दिए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static