कोरोना की दहशतः पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालु एेसे कर सकते हैं LIVE दर्शन

3/18/2020 10:32:20 AM

पंचकूला(मुकेश) : पंचकूला स्थित ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर व कालका स्थित श्री काली माता मंदिर के कपाट उपायुक्त के आदेशों के बाद मंगलवार को आगामी आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को लेकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मनसा देवी मंदिर पंचकूला एवं कालका स्थित माता काली मंदिर को आगामी आदेशों तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाए। इसके अलावा सभी मंदिरों के पुजारियों को 31 मार्च तक मंदिरों में लगी सभी बड़ी एवं छोटी घंटियों को उतारने के आदेश दिए गए हैं। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी श्रद्धालु माता मनसा देवी व कालका मंदिर का लाइव दर्शन श्राइन बोर्ड की वैबसाइट पर कर सकते हैं। श्रद्धालुओं से घर बैठकर ही पूजा व दर्शन करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि वैबसाइट https://mansadevi.org.in पर माता के सीधे लाइव दर्शन कर सकते है। उपायुक्त ने बताया कि जिला के 13 मंदिरों में अधिक श्रद्धालु अधिक आते हैं इसलिए विशेषकर इन मंदिरों को बंद कर दिया गया है। 

 

Isha