श्रुति ने भरी हौंसले की उड़ान, कड़ी मेहनत के बाद बनी आईएएस

4/7/2019 12:40:31 PM

करनाल(केसी आर्या): कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती वे हर हाल में अपना मुकाम हासिल कर ही लेते हैं, जिन्हें वह पाना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ करनाल सेक्टर 9 की रहने वाली बेटी श्रुति ने कर दिखाया है। श्रुति ने बचपन मे एक सपना देखा था कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है, जिसके लिए उसने जी-जान से मेहनत की। परिणाम स्वरूप श्रुति ने यूपीएससी की परीक्षा में 586वां रैंक हासिल कर नाम रोशन कर दिया।

श्रुति कंबोज करनाल के वूमेन कॉलेज से 2015 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अपने सपनों को पूरा करने के राह पर चल पड़ी। दिल्ली से श्रुति ने यूपीएसी की तैयारी की, आखिरकार उसने अपना सपना पूरा कर लिया। श्रुति अपनी इस सफलता पर बेहद खुश है, वहीं परिवार में सभी सदस्यों ने श्रुति पर गर्व किया। लाडली बेटी को मिठाई खिलाकर और आशीर्वाद देकर उसके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Shivam